सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा कोविड—19 और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 65 व्यक्तियों का अलग—अलग अधिनियम के तहत चालान किया गया और कुल 18,100 रुपये जुर्माना वसूला गया।
थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा काट रहे 5 लोगों को पुलिस ने पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पकड़ कर सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और बाद में उनके द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए 500—500 रुपये का जुर्माना भरा गया। तत्पश्चात पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। चार लोगों को मुख्य चौराहा सोमेश्वर से गिरफ्तार किया गया। इनमें दीपक गोस्वामी पुत्र देव गिरी गोस्वामी, निवासी ग्राम हीरानगर, हल्द्वानी जनपद नैनीताल, विवेक बिष्ट पुत्र उमेश चन्द्र बिष्ट, निवासी ग्राम गुरु तेगबहादुर कालोनी, थाना हल्द्वानी नैनीताल, देवेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र रणजीत सिंह मेहरा, निवासी ग्राम नौघर स्टेट, थाना कौसानी बागेश्वर, दीपक आर्या पुत्र बहादुर राम, निवासी मल्लीताल, जनपद नैनीताल शामिल हैं, जबकि सोमेश्वर तहसील के ग्राम लोध से नीरज मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने यातायात व कोविड—19 के नियमों को तोड़ने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
23 वाहनों का चालान: वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 23 वाहन चालकों का मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया। इनमें से 21 वाहन चालकों से मौके पर 11000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला जबकि 2 वाहन चालकों का चालान न्यायालय प्रेषित किया गया।
महामारी एक्ट में 42 लोगों पर कार्रवाई: सोमेश्वर पुलिस ने कोविड़-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 42 लोगों का चालान महामारी अधिनियम के तहत किया गया और उनसे मौके पर 7100 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
अल्मोड़ा न्यूज: शराब पीकर हंगामा करते पांच लोग गिरफ्तार, 65 लोगों का चालान, 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा कोविड—19 और यातायात नियमों…