Big Breaking : उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, 24 की चली गई जान, 2 हजार 160 नए केस
सीएनई रिपोर्टर
उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है। आज यहां 24 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं 2160 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देहरादून में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक आंकड़े आये हैं। यहां 649 नए केस आए हैं। हरिद्वार में 461 व नैनीताल जिले में 322 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर में 234, पौड़ी गढ़वाल में 114, टिहरी गढ़वाल में 142, अल्मोड़ा में 79, बागेश्वर में 7, चमोली में 22, चंपावत में 15, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 32, उत्तरकाशी में 89 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 532 मरीज रिकवर हुए है।
नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18864 पहुुंच चुकी है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 126193 पहुंच गया है। जिसमें 102899 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1892 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
Big News : 01 मई से 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल भर्ती
Big Breaking : उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, 24 की चली गई जान, 2 हजार 160 नए केस
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कोर्ट ने उप्र. सरकार को दिए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश
बागेश्वर : देवता का समझते रहे प्रकोप और बीमारी ने ले ली जान, अस्पताल में महिला की मौत
ब्रेकिंग : दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले, 161 की मौत
नैनीताल जिले में आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन अनिवार्य, जारी हुए नए आदेश