सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी पंकज भट्ट के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस नशा तस्करों पर सतर्क नजर है। इसी कारण आए दिन नशा तस्कर लगातार पकड़े जा रहे हैं। अल्मोड़ा जनपद में छह महीनों में 30.56 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ 19 आरोपी धर दबोचे हैं। इधर आज 93 हजार रुपये की कीमत की स्मैक के साथ एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ, तो उससे पूछताछ एवं चेकिंग की गई। जिसमें सत्यम साह पुत्र विजय चन्द्र नामक युवक के कब्जे से 09.34 ग्राम स्मैक और इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जिसकी कीमत 93 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी युवक लक्ष्मेश्वर अल्मोड़ा निवासी है। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि सत्यम साह बरेली से स्मैक खरीद कर अल्मोड़ा लाया था, जो यहां युवाओं को बेचने के फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह युवक पूर्व में अल्मोड़ा में चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। अपने शौक पूरा करने के लिए कम दामों में स्मैक खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नगर के युवाओं को बेचता है। उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सन्तोष तिवारी, कांस्टेबिल हयात चन्द्र, दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका व राजेश भट्ट शामिल रहे।
Big News Almora: लो! पहले चोरी के आरोप में पकड़ा गया और अब स्मैक के साथ गिरफ्तार, 93 हजार की स्मैक लेकर यहां घूम रहा था, छह माह में 30.56 लाख की स्मैक पकड़ी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस नशा तस्करों पर सतर्क नजर है। इसी कारण आए दिन नशा तस्कर लगातार…