दर्दनाक हादसा : रसायन कारखाने में लगी आग, 15 महिलाओं समेत 17 की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के पिरांगुट इलाके में रसायन के एक कारखाना में भीषण आग लगने से कम से कम 17 कामगारों की मौत हो…




पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के पिरांगुट इलाके में रसायन के एक कारखाना में भीषण आग लगने से कम से कम 17 कामगारों की मौत हो गई, हालांकि सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

पिरांगुट एमआईडीसी के उरावाडे इलाके में एसवीएस एक्वा कंपनी में आज करीब 5 बजे आग लगी। आग लगने के बाद आठ दमकल वाहन मौके पर भेजे गये और लगभग 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के अग्निशमन प्रमुख देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि दमकल कर्मियों ने अब तक 17 शव बरामद किये हैं जिनमें 15 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है।

पीएमआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास दिवासे ने कहा, “हमारा प्राथमिक उद्देश्य आग को बुझाना था जो पूरा हो चुका है। शव पूरी तरह जल गये हैं इसलिए चिकित्सा परीक्षण के बाद उनकी पहचान का पता चल सकेगा।”

एसवीएस एक्वा के निदेशक निकुंज शाह ने कहा, “यह फर्म पानी के शुद्धिकरण के लिए आवश्यक रसायनों के निर्माण का कार्य करती है। ये रसायन ज्वलनशील नहीं होते हैं। हमें संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। कुछ कामगार अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।”

Big Breaking, Almora : सड़क किनारे बैठे ट्रेक्टर चालक को रौंदते हुए खाई में जा गिरी बारात की टाटा सूमो, दर्दनाक मौत, 06 घायल

प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान वैक्सीनेशन का संपूर्ण कार्य 21 जून से अपने हाथ में लेगी केंद्र सरकार, नवंबर तक पूरे देश में मिलेगा मुफ्त राशन

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर पूर्व अधिसूचना में किया संशोधन, अब इन दुकानों को भी खुलने की अनुमति, पढ़िये ख़बर….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *