सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं परीक्षाफल घोषित हो रहे हैं। आज राजकीय महाविद्यालय, चौखुटिया, स्व. डॉ. आरएस टोलिया राजकीय महाविद्यालय, मुनस्यारी (पिथौरागढ़), राजकीय महाविद्यालय, बनबसा (चंपावत), राजकीय महाविद्यालय, अमोड़ी (चंपावत) के परीक्षाफल घोषित हो गए हैं।
जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु बीएड प्रथम सेमेस्टर एवं एमएड प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ किए जा रहे हैं। प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयेजित की जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण फार्म के माध्यम से 14 अगस्त, 2021 से 06 सितम्बर, 2021 तक 1285/- का भुगतान कर प्रवेश परीक्षा हेतु अपना पंजीकरण, आवेदन करना होगा। इस संबंध में जानकारी के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने परीक्षा परिणामों को लेकर कहा कि हमारी प्राथमिकता छात्रों का भविष्य है। हम विद्यार्थियों को भविष्य को ध्यान में रखकर परिणाम घोषित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने छात्रों को परीक्षा संबंधी समस्या न हो, इसके लिए अधिष्ठाता परीक्षा प्रो. जीसी साह एवं उनके सहयोग के लिए डॉ. मनोज बिष्ट को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि हम छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदेनशील हैं और हम उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।