लेंटर डाल रहे मजदूर को लगा करंट, दो मंजिला भवन से नीचे गिरा, दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत में हुए एक दर्दनाक हादसे में लेंटर डाल रहे मजदूर करंट लगने के बाद दो मंजिला निर्माणाधीन भवन से नीचे सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद मजदूर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आबकारी में एक व्यक्ति का भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। आज उनके दो मंजिला भवन में लेंटर डालने का काम चल रहा था, जिसमें कई मजदूर लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि लेंटर के काम में बिहार की तहसील आमोर, ग्राम बकरा, पोस्ट आधाग निवासी मौ० विरजुल उम्र 35 वर्ष पुत्र नूर मौहम्मद भी काम में लगा हुआ था। अन्य मजदूरों ने बताया कि आज दोपहर करीब 3.30 बजे लेंटर डालने का काम लगभग पूरा हो चुका था। इस बीच बिरजुल वाइब्रेटर मशीन से लेंटर की सेटिंग कर रहा था। तभी मशीन से उसे जोरदार करंट लग गया। जिसके बाद वह झटका खाकर सीधे दो मंजिला आवास से नीचे सड़क पर जा गिरा। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटियों व एक बेटे का भरा—पूरा परिवार छोड़ गया है।
इस घटना के बाद उसके साथी उसे तुंरत राजकीय चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ० विपिन चन्द्र ने बताया कि मजदूर की मौत का कारण हेड इंजरी है। इधर सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। टीम में एसआई संजीव कुमार, कांस्टेबल योगेश चन्द्र आदि शामिल थे। फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल की मृतक मोर्चरी में रखा गया है। कल सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।