अफवाहों से बचें, कानून—व्यवस्था का करें अनुपालन, बनें गुड सिटीजन : चौकी इंचार्ज

⏩ चौकी प्रभारी खैरना ने ग्रामीण व युवाओं को दी जरूरी जानकारी सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने कहा कि आम…

⏩ चौकी प्रभारी खैरना ने ग्रामीण व युवाओं को दी जरूरी जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने कहा कि आम जन अफवाहों से बचें कानून—व्यवस्था का अनुपालन करें। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों व अपराध संबंधी जानकारी भी दी।

दरअसल, आज रविवार को चौकी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम उलगौर, रूपसिंह धूरा के लोगों की समस्याएं भी जानीं और ग्रामीण लोगों को जागरूक किया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी नियम व साइबर अपराध, नशा, बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध,घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाव व स्कूल कॉलेजों में हो रहे शोषण, अपराध और बचाव संबंधी सुझाव देकर जागरूक किया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930, 1905 में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक भी किया।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आदि में अफवाहों से बचना चाहिए और किसी भी प्रकार से झांसे में नहीं आना चाहिए। कानून व्यवस्था बनाए रखना नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान पहुंचाने व कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

लेंटर डाल रहे मजदूर को लगा करंट, दो मंजिला भवन से नीचे गिरा, दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *