Breaking : 27 मई को होगा कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल का 17 वां दीक्षांत समारोह

⏩ पूर्व में कोविड के कारण नहीं हो पाया था ⏩ 58640 छात्र—छात्राओं को मिलेगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि ⏩ 410 को शोध कार्यों…

⏩ पूर्व में कोविड के कारण नहीं हो पाया था

⏩ 58640 छात्र—छात्राओं को मिलेगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि

⏩ 410 को शोध कार्यों के लिए मिलेगी उपाधि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्य परिषद सदस्य एडवोकेट केवल सती ने कहा कि 27 मई 2022 को कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र- छात्राओं तथा शोध छात्र एवं छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। जिसका अनुमोदन आज 24 मई 2022 को कार्य परिषद सदस्यों ने कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन मिंटिग के माध्यम से कर दिया है।

सती ने कहा कि पूर्व में कोविड के कारण दीक्षान्त समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था। इस कारण यह दीक्षांत समारोह वर्ष 2020 एवं 2021 का किया जा रहा है, जिसमें 58640 छात्र एवं छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की जायेगी, तथा 410 छात्र एवं छात्राओं को उनको शोध कार्यों के लिए शोध उपाधि प्रदान की जायेगी तथा सर्वोच्च अंक धारक विधार्थियों को स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे तथा दो लोगों को डीलीट एवं एक को डीएससी की उपाधि प्रदान की जायेगी।

सती ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल उत्तराखंड, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड की गरिमा मय उपस्थिति में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। सती ने सभी उपाधि धारकों को तथा सर्वोच्च अंक धारक विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तथा कहा कि हमें ऐसे छात्राओं पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *