लखीमपुर खीरी कांड को लेकर हल्द्वानी और यूएस नगर में किसानों का विरोध

रुद्रपुर/हल्द्वानी। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर हल्द्वानी और उधम सिंह नगर जिले में विरोध देखा जा रहा है, यहां आज सोमवार…




रुद्रपुर/हल्द्वानी। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर हल्द्वानी और उधम सिंह नगर जिले में विरोध देखा जा रहा है, यहां आज सोमवार को हल्द्वानी कोतवाली में विरोध शुरू कर दिया। वहीं देर रात बाजपुर और गदरपुर में चक्का जाम कर किसानों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया।

यहां हल्द्वानी तिकोनिया चौराहे पर किसानों व अन्य संगठनों ने यूपी सरकार का पुतला दहन किया और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकालकर कोतवाली तक पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में धरना शुरू कर दिया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

वहीं उधम सिंह नगर जिले में भी तमाम किसान नेता, व्यापारी और किसान संगठन से जुड़े लोग कल से ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देर रात बाजपुर और गदरपुर में चक्का जाम कर दिया था। जिसके बाद जिले के एसएसपी का बयान सामने आया है जिसमें एसएसपी ने सभी लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

UP Breaking : प्रियंका गांधी वाड्रा पुलिस हिरासत में, गेस्ट हाउस में दिखीं झाड़ू लगाती हुईं

आपको बता दे कि रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों की मौत हो गई थी। तो वहीं कुछ किसान घायल भी हैं जिसमें रुद्रपुर से विरोध प्रदर्शन में पहुंचे किसान नेता तेजेन्द्र सिंह विर्क भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसको लेकर घटना के बाद से ही तमाम राजनीतिक और किसान संगठन से जुड़े लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अविश्वसनीय : वह मौत के बाद भी जीवित हो जाते हैं, वैज्ञानिक कर रहे शोध

इसी को देखते हुए उधमसिंहनगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखें, उन्होंने कहा कि किसान नेताओं का उन्हें पहले से सहयोग मिला है और भी प्रशासन का सहयोग करें। किसी के बहकावे में ना आएं जिससे उन्हें बाद में पछतावा हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *