सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मौसम विभाग ने कल से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सूचना के अनुसार पहाड़ों से मैदान तक बारिश होगी, लेकिन कुछ जनपदों में 05 और 06 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार जिन जपदों में आज 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है उनमें देहरादून, नैनीताल एवं बागेश्वर शामिल है। अल्मोड़ा में आज बारिश की सूचना है। वहीं सूचना में कहा गया है कि मंगलवार को टिहरी और पौढ़ी गढ़वाल तथा चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। बताया गया है कि प्रदेश में इस वक्त बारिश से करीब 165 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोले जाने की कार्रवाई गतिमान है। कई स्थानों पर आज भी मलबा आने की सूचना है।
प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 78, स्टेट हाईवे में 13, जिला मार्गों पर 17, ग्रामीण सड़क मार्गों पर 66, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों पर 52 सहित कुल 226 जेसीबी तैनात की गई है। शासन स्तर पर सभी जिलाधिकारियों को मानसून की दस्तक को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खास तौर पर लोगों को भारी बारिश के दौरान नदी—नालों के नजदीक नहीं जाने व अनावश्यक रूप में लंबी यात्राओं पर नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है।