SOMESWER NEWS: माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने गांवों में सोमेश्वर थाना पुलिस ने दी हिदायत, 60 व्यक्तियों का चालान कर वसूला 6400 रुपये का जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर पुलिस की टीम ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने गांवों चनोली व हवालबाग का भ्रमण कर कोविड नियमों व गाइडलाइन को लेकर सावधान किया और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई अमल में लाने की हिदायत दी। इसके अलावा पुलिस ने थाना सोमेश्वर अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 60 व्यक्तियों का चालान करते हुए कुल 6,400 रुपये का जुर्माना वसूला।
थाना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में आज उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता ने टीम के साथ थाना क्षेत्र के माइक्रो कंटेनमेंट जोन ग्राम चनोली और ग्राम हवालबाग का भ्रमण किया और ध्वनिविस्तारक यंत्रों से ग्रामीणों को कोविड-19 नियमों की जानकारी देते हुए उनके पूर्ण पालन की अपील की। साथ ही लोगों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि कोविड-19 की नवीन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी एक्ट एवं कोविड-19 विनियमावली के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस बीच उन्होंने जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क मास्क भी वितरित किये।
इसके अलावा थाना सोमेश्वर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की और उनसे कुल 5,900 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर एक वाहन चालक का चालान 500 रुपये का जुर्माना वसूला।
थाना परिसर किया सेनिटाइज
कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से आज जिला पंचायत सदस्य उमा वर्मा के सौजन्य से थाना सोमेश्वर के परिसर, कार्यालय, बैरक, हवालात, भोजनालय एवं परिसर में स्थित सरकारी आवासों को सैनीटाइज किया गया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
उत्तराखंड : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर…
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक