Bageshwar News: महिला अधिकारों से कराया रूबरू, कांडा महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के राजकीय स्नातक महाविद्यालय कांडा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के राजकीय स्नातक महाविद्यालय कांडा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमवीवाई सुरेन्द्र कुमार ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

इसके अलावा उन्होंने महिला अधिकारों व महिलाओं से संबंधित कानूनों जैसे पीसीपीएनडीटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेद अधिनियम, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज उत्पीड़न अधिनियम आदि की जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी हो, तो वह अधिक सशक्त बन सकती हैं। विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी को लेने को कहा।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर के प्रबंधक षष्टी काण्डपाल ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई महिला घरेलू हिंसा या अन्य कोई भी हिंसा की शिकार हो तो महिला हैल्पलाईन नम्बर 181 या वन स्टॉप सेन्टर से सम्पर्क कर सकती है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक एमएसके मनीषा जोशी ने बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. मधुलिका पाठक ने कहा कि समाज को बेटा और बेटी में भेदभाव वाली मानसिकता का त्याग करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत 24 छात्राओं को ‘घर की पहचान बेटी के नाम’ कार्यक्रम के तहत नेम प्लेट वितरित की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *