बागेश्वर : यहां स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार में, शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन

बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज रातिरकेटी में लंबे समय से विज्ञान विषय के शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। इस कारण यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य…

बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज रातिरकेटी में लंबे समय से विज्ञान विषय के शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। इस कारण यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर यहां के अभिभावकों ने स्कूली बच्चों के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अभिभावक शिक्षक संघ के विजय सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण व छात्र शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके एसबीआई तिराहे पर धरना दिया। बाद जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि इंटर कॉलेज रातिरकेटी की दूरी जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर है। 2014 में विद्यालय का उच्चीकरण हुआ, लेकिन तब से लेकर आज तक विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई है।

प्रवक्ता के दो पदों के सापेक्ष एक ही पद में तैनाती हुई है। उन्हें भी प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। कला वर्ग में अतिथि शिक्षक तैनात हैं। अभी तक एक भी विज्ञान शिक्षक की तैनाती नहीं हुई है। यहां अध्ययरत 200 बच्चों का भविष्य दांव पर है। चेतावनी दी कि यदि जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गा सिंह, मल्खाडुंगर्चा के प्रधान नारायण सिंह, रातिरकेटी के प्रधान सुरेंद्र मेहता, बीडीसी सदस्य निर्मलाद देवी तथा गोगिना के प्रधान मौजूद रहे।

पूर्व विधायक व जिपं अध्यक्ष ने दिया समर्थन
कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया। यहां हुई सभा में दोनों नेताओं ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीण परेशान हो गए हैं।

बागेश्वर : यहां महिला ने दवा समझकर गटक लिया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *