Bageshwar News: कौसानी के जनप्रतिनिधियों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

-कौसानी को नगर पंचायत बनाने के विरोध में उतरे लोगसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकौसानी को नगर पंचायत बनाने का विरोध तेज होता जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने…

-कौसानी को नगर पंचायत बनाने के विरोध में उतरे लोग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कौसानी को नगर पंचायत बनाने का विरोध तेज होता जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने डीएम कार्यालय में आकर नगर पंचायत के विरोध में प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने तय समय तक मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

शनिवार को कौसानी के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि उन्होने कहा कि गुपचुप तरीके से नगर पंचायत का गठन किया जा रहा है। कौसानी में 11 तोक हैं। मूल रूप से कृषि कार्य कर अपनी गुजर-बसर करते हैं। खेती 15 किमी के दायरे में फैली हुइ है। 70 प्रतिशत भाग जंगल है और 30 प्रतिशत भाग में लोग रहते हैं।

नगर पंचायत बनने से जहां कृषि भूमि सिकुड़ते जाएगी और रोजगार के लिए भी परेशानी होगी। कौसानी के तोक गांवों में गरीब और अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि कौसानी बाजार हरछीना के नाम से प्रसिद्ध है।

कहा कि शासन-प्रशासन ने कुछ व्यापारियों को महत्व देकर ग्रामीणों के साथ छलावा कर रहा है। कहा कि कौसानी को मानकों के विपरीत नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रयास है।

इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी बच्चन आर्य, बीडीसी मेंबर प्रेमा भंडारी, सरिता आर्य, पूजा देवी, सुनीता नेगी, जगदीश भंडारी, अतुल मेहरा, चंदन भंडारी, सुनीता आर्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *