सीए्नई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में अवैध खनन के खिलाफ रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और कहा कि खड़िया खनन मानकों के विपरीत किया जा रहा है। ओवर लोडिंग प्रशासन के नाक के नीचे हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। खदान क्षेत्रों में आधुनिक मशीनें पहुंच गई हैं और उनसे खुदाई हो रही है। जिससे गड्ढे बन रहे हैं और बारिश में वह दुर्घटना को दावत देंगे। ओवर लोडिंग वाहनों ने सड़कों को भी खस्ताहाल कर दिया है। जिसके कारण सड़कें लगातार क्षतिग्रस्त हो रही हैं। सड़कों के किनारे डंपिंग जोन बनाए गए हैं। अवैध खड़िया खनन से रास्ते आदि भी खराब होने लगे हैं। ग्रामीण, छात्र, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को खतरनाक हो रहे रास्तों पर परेशानी हो रही है। उन्होंने अवैध खनन बंद करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
Breaking : बागेश्वर में कुछ ढीले पड़े कोरोना के तेवर, आज 45 नए मामले व 84 स्वस्थ्य होकर लौटे
Bageshwar : थाना बैजनाथ पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक दबोचा
Bageshwar : 40 साल की सेवा उपरांत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमलता सेवानिवृत्त, विदाई दी
Bageshwar : आठ मेधावी बालिकाओं का चयन, उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध होगी फीस
Bageshwar : कांग्रेस ने कोविड संक्रमितों की त्वरित मदद के लिए जारी किए हेल्प लाइन नंबर