पीयूष मिश्रा
अयोध्या। राम जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान मंदिर के अवशेष निकले हैं। मंदिर के आसपास की खुदाई करते समय यहां से मूर्ति युक्त पत्थरों के खंभे, प्राचीन कुंआ प्रवेश द्वारों की चौखट इत्यादि मिली हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने यहां जारी एक प्रेसनोट में साफ किया है कि मंदिर परिसर के समतली करण का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान यह प्राचीन चीजें मिली हैं। ट्रस्ट ने माना है कि लॉक डाउन के कारण मंदिर निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन का पालन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गर्भगृह में समतलीकरण का कार्य करा रहा है। यहां जेसीबी से खुदाई का काम जारी है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने माना लॉक डाउन की वजह से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही है।