अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को लेकर अनर्गल बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण : बहुगुणा

✍️ मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मिला भाजपा का शिष्टमंडल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेहतर…

मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मिला भाजपा का शिष्टमंडल

✍️ मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मिला भाजपा का शिष्टमंडल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। इस संबंध में कुछ लोगों द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि मेडिकल कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाये।

उल्लेखनीय है कि आज भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज मेडिकल कॉलेज के कैंपस हो रहे विकास कार्यों के संबंध में आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भेंट वार्ता की। प्रभारी डॉ. अजय आर्या ने बताया कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। शीघ्र ही नए ऑपरेशन थिएटर का भी शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कार्यों के लिए धन आवंटन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। सरकार निरंतर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। प्रबंधन द्वारा अवगत कराया गया कि नए विभागों को खोलने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है, जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

कहा कि अस्पताल परिसर में स्थाई पार्किंग की नितांत आवश्यकता है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वर्षों से कबाड़ हो चुके सचल चिकित्सा वाहन को हटाने के संदर्भ में पत्रावली मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा को भेजी गई है। मरीजों के तीमारदारों के लिए एक रेन बसेरा की भी नितांत आवश्यकता है।

ठंड के दिनों में मरीजों के कमरों के लिए सोलर वॉर्मिंग सिस्टम की भी आवश्यकता है। इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा के माध्यम से शीघ्र ही मुख्यमंत्री व माननीय स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता कर मेडिकल कॉलेज को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इस संबंध में शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा से दूरभाष पर वार्ता की। जिसमें जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को और बेहतर बनाया जाएगा।

जिला​ध्यक्ष बहुगुणा ने कहा कि सभी को संयुक्त प्रयास कर प्रबंधन को सहयोग कर मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन के लिए कार्य करना चाहिए जिससे आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर कुछ लोगों द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार इसके लिए लगातार धन आवंटन कर रही है तथा बेहतर सुविधाओं के लिए सरकार कोई भी कमी नहीं करेगी।

इस अवसर पर अमित साह मोनू ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं पर बेहतर कार्य हो रहा है उसे और बेहतर करने के लिए संगठन के माध्यम से सरकार को अवगत कराएंगे तथा इस संदर्भ में शीघ्र ही एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भी मुलाकात करेगा। इस अवसर पर डॉ. अनिल पांडे, डॉ अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा राजा खान, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, पूर्व नगर महामंत्री कृष्ण बहादुर सिंह तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी आदि उपस्थित थे।

अधिवक्ता की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *