राम आयेंगे……प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या, संपूर्ण अवध में उत्सव

CNE DESK/श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभू श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। संपूर्ण अवध श्रेण में जश्न…

प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या

CNE DESK/श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभू श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। संपूर्ण अवध श्रेण में जश्न का माहौल है। राजधानी लखनऊ पूरी तरह भगवा रंग से रंग गया है। संपूर्ण मंदिरों में राम भजन व सुंदर कांड का पाठ चल रहा है। विभिन्न बाजार और आवासीय कॉलोनियां भगवा ध्वज से सुशोभित हो चुकी हैं। ऐतिहासिक अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गत दिवस ही अयोध्या पहुंच चुके थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.25 बजे एयरपोर्ट उतरेंगे। 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपेड पर उनका स्वागत होगा।

प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या
प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या

उल्लेखनीय है कि आज पूरी अयोध्या नगरी जैसे फूलों से सज चुकी है। ऐसा हो भी क्यों न, पूरे 500 साल बाद भगवान राम लला विधिवत अयोध्या में विराज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम संत समाज राम लला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान करने जा रहा है। पूरे 100 स्थानों पर सांस्कृतिक मंच सजाए गए हैं। राम की पैड़ी में सरयू आरती के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सूर्यास्त के बाद यहां 10 लाख दीप जलेंगे। यही दीपोउत्सव आज पूरे देश में मनाए जाने की तैयारी भी है।

प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या
प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या

जानिए क्या है प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

गर्भग्रह में प्राण-प्रतिष्ठा अभिजीत मूहर्त में संपन्न होगी। प्रधानमंत्री सुबह 10.25 बजे अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे। जहां से वह सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपैड में पधारेंगे। जहां से वह तत्काल राम जन्मभूमि रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे से पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12.55 बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। यह प्राण-प्रतिष्ठा 121 आचार्यों की मार्गदर्शन में होगी।

प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या
प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सज गई अयोध्या

सुरक्षा बलों के 11 हजार जवान तैनात

अयोध्या में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विभिन्न जनपदों से 100 से अधिक डीएसपी, 325 इंस्पेक्टर व 800 उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया है। पुलिस व पैरा मिल्ट्री के 11 हजार जवान भी मुस्तैद हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया गया है। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए भी खास इंतजाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *