Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
हैल्थ बुलेटिन : आज भी नहीं मिला प्रदेश को कोई कोरोना पाजिटिव केस
देहरादून। आज भी उत्तराखंड में राहत की खबर है। आज भी सूबे में एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। हैल्थ बुलेटिन जारी कर दिया गया है। इस तरह उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 ही है। आज जांच 214 सैंपलों की जांच के बाद एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया। अब तक 4275 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। इनमें से 3664 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। 46 में से 23 मरीजों को इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया गया है।
जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe