Bageshwer News: कंट्रीवाइड वेलफेयर सोसायटी ने जिला अस्पताल को दिए 2.20 लाख से अधिक कीमत के उपकरण, विधायक और जिलाधिकारी ने सोसायटी का जताया आभार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कन्ट्रीवाइड वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला अस्पताल को दो लाख से अधिक कीमत के विभिन्न उपकरण आदि प्रदान किए। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संस्था के जगदीश पांडे का आभार जताया।
शनिवार को कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने जिला अस्पताल को कुल 2,20,408 रुपये कीमत के उपकरण प्रदान किए हैं। जिसमें 25 पल्स आक्सीमीटर, 054 व्हील चेयर पांच, 20 थर्मामीटर, 10 बीपी आरपेटर डिजिटल, 10 ग्लूकोमीटर, 12 बुलाइजर किट समेत सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्ज, फेस शिल्ड आदि सामान शामिल हैं। संस्था के चेयरमैन श्री पांडे ने कहा कि संस्था जिले में बेहतर शिक्षा के साथ ही मजदूर, गरीब, असहाय लोगों की मदद भी कर रही है। कोरोनाकाल में हमें एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह हरसंभव मदद करेंगे। विधायक चंदन राम दास ने कोविड संक्रमण के इस दौर में की गई मदद पर कंट्रीवाइड परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रत्यनशील है। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रीवाइड संस्था ने मानवीयता का परिचय दिया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, संस्था के सचिव नंदाबल्लभ भट्ट, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीएमओ डा. बीडी जोशी, डा. लक्ष्मण सिंह बृजवाल, नोडल अधिकारी आक्सीजन जीपी दुर्गापाल आदि मौजूद थे।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज