रानीखेत ब्रेकिंग : यहां आकर लीजिए प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद ! आरक्षित वन क्षेत्र में Nature Awareness Center and camping Site का हुआ उद्घाटन, जानिये क्या हैं विशेषताएं

पर्यटकों के आकर्षण का बनेगा केंद्र अल्मोड़ा वन प्रभाग की शानदार पहल गदगद हुए विधायक करन माहरा सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत…


  • पर्यटकों के आकर्षण का बनेगा केंद्र
  • अल्मोड़ा वन प्रभाग की शानदार पहल
  • गदगद हुए विधायक करन माहरा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा

अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत वन क्षेत्र अन्तर्गत नेचर अवयेरनेस सेंटर एवं कैंपिंग साइट साइट का उद्घाटन रानीखेत के विधायक करन माहरा, वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त उत्तराखंड प्रवीण कुमार व प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा महातिम यादव ने किया।


वन विभाग द्वारा सुन्दरता से भरपूर इस कैंपिंग साइट को आरक्षित वन क्षेत्र में स्थापित किया गया है तथा इसके सामने कुंजगढ़ नदी बहती है। कैंपिंग साइट में पर्यटकों के विश्राम हेतु पूरी साइट में कुल 09 टैंट, शौचालय, साइकिलिंग हेतु 05 साइकिल, 15 व्यक्तियों की क्षमता वाले 3 डी मूवी प्लयेर स्थापित किया गया है। जिसमें पर्यटकों हेतु पर्यावरण के संबंध में मूवी​ दिखाई गई है। कैंपिंग साइट में बनाई गई बिल्डिंगों पर विभिन्न पशु—पक्षिओं की कला-कृतियां बनायी गई हैं, जिन्हें देखकर जीवित पशु—पक्षियों की अनुभूति होती है। इस कैंपिंग साइट में पर्यटकों के खान—पान हेतु कैंटीन की व्यवस्था भी की गयी है, जहाँ पर पर्यटकों को कुमाउनी व्यंजनों का सेवन कराया जायेगा। दस कैंटीन का संचालन वन पंचायत के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा कैम्पिंग साईट में वाच टॉवर, ट्रैकिंग रोड व बटरफ्लाई गार्डन स्थापित किया जायेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand – गजब : यहां कर्नल साहब ने दी जूता चोरी की तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक करन मेहरा द्वारा विभाग की सराहना करते हुए बताया गया कि वन विभाग द्वारा बनाये गये इस कैंपिंग साइट में जहां एक ओर भरपूर आनन्द की अनुभूति होती है, वहीं दूसरी ओर वन विभाग द्वारा कोविड महामारी में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जाने का प्रसास किया गया है। उक्त समारोह में प्रवीण कुमार, वन सरक्षक, उत्तरी कुमाऊँ वृत्त, उत्तराखण्ड अल्मोड़ा द्वारा कैंपिंग साइट में स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की गयी।

ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार

समारोह के दौरान महातिम यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि इस कैंपिंग साइट को पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यटकों को आनन्द हेतु सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है ताकि पर्यटक इस कैंपिंग साइट में आकर प्रकृति का आनन्द ले सकें।

Breaking: अल्मोड़ा में इस जगह मिला शव हत्या कर फेंका गया था, आरोपी हत्यारा युवक को दबोचा

इस मौके पर उमेश चन्द्र तिवारी, प्रभागीय दनाधिकारी, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रानीखेत। गणेश चन्द्र त्रिपाठी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत। हरीश कुमार टम्टा, वन क्षेत्राधिकारी, रानीखेत तथा स्थानीय ग्रामवासी राज तिवारी व कमल उपाध्याय आदि भी उपस्थित थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Breaking : आधी रात को पुलिस चौकी पहुंच गये सीएम धामी, चौकी इंचार्ज से किया यह सवाल……

बिग ब्रेकिंग : भवाली में वन दरोगा और होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

UKSSSC : 8 अगस्त को हुई सहायक अध्यापक की परीक्षा को लेकर आया अपडेट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *