नालागढ़। पूरे देश के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी बिजली बोर्ड संशोधन बिल 2020 के विरोध में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी यूनियन के बैनर तले बिजली बोर्ड नालागढ़ के कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें कि बिजली बोर्ड नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड संशोधन बिल 2020 का विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया गया।
वहीं सरकार से बिजली बोर्ड संशोधन बिल 2020 को पास ना करने की मांग भी उठाई गई है प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर बिजली बोर्ड संशोधन बिल 2020 को पास किया गया तो वह पूरे देश में आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों द्वारा एक एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा है और ज्ञापन के माध्यम से बिजली बोर्ड संशोधन बिल को पास ना करने की मांग उठाई गई है।
किस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली बोर्ड संशोधन बिल 2020 लाया जा रहा है जोकि कर्मचारियों के हक में नहीं है और ना ही किसानों ,मजदूरों, मध्य वर्ग के लोगों के हक में हैं उन्होंने कहा कि अगर यह बिल पारित हो जाता है तो इस बिल का असर हर वर्ग के लोगों पर पड़ेगा।
उन्होंने सरकार से बिजली बोर्ड संशोधन बिल 2020 को पास ना करने की मांग उठाई है साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर सरकार द्वारा इस बिल को पास किया गया तो वह पूरे हिमाचल ही नहीं पूरे देश में कर्मचारी वर्ग एकत्रित होकर इस बिल के विरोध में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।