Breaking NewsInternational

बड़ी खबर : पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक; कहा- एक्शन लिया तो बंधक मारे जाएंगे

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन हाईजैक कर लिया। BLA ने दावा किया कि उनकी आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से रिपोर्ट दी है। शाहिद ने बताया, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस दौरान 6 सैनिकों की मौत हो गई है।’

ट्रेन में 500 लोग सवार थे

शाहिद के मुताबिक, इस ट्रेन में 500 लोग सवार हैं। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वे 120 बंधकों की हत्या कर देंगे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। इस हमले के बाद इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

BLA ने बयान जारी किया, कहा- पटरियां उड़ा दीं

एक बयान में BLA ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया है। रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है, जिसकी वजह से जाफर एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट्स शामिल हैं, जो पंजाब जा रहे थे। अगर किसी तरह का सैन्य हस्तक्षेप हुआ, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया गया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिन्हें फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन प्राप्त है। अगर हमारे खिलाफ कोई मिलिट्री ऑपरेशन करने की कोशिश की गई तो हम सभी बंधकों को मार देंगे। इस कत्ल-ए-आम की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।

पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ है, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 9 कोच वाली जाफ़र एक्सप्रेस में सवार 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के माच इलाके में हथियारबंद लोगों ने पेशावर-क्वेटा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया।

हल्द्वानी : चौपुला चौराहे के अवैध कब्जों पर चला ‘पीला पंजा’, ढहाए गए अतिक्रमण

उत्तराखंड : चार हेली सेवाओं का शुभारंभ; देहरादून-नैनीताल, हल्द्वानी-बागेश्वर का जानिए किराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती