Breaking NewsNainitalUttarakhand
बिग ब्रेकिंग : आया आदेश, कल मंगलवार को बंद रहेंगे समस्त कार्यालय

सिर्फ खुले रहेंगे बैंक और कोषागार
अब 26 मार्च, मंगलवार को भी होली का अवकाश
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल ने प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए कल मंगलवार 26 मार्च को होली का अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पूर्व तक मंगलवार को कार्यालय खुले रहने की घोषणा थी। होली दो दिन मनाए जाने से काफी दिक्कत पैदा हो रही थी।
डीएम ने जारी आदेश में जनपद नैनीताल अंतर्गत बैंक, कोषागार व उप कोषागार को छोड़कर समस्त कार्यालयों व संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस हेतु 24 सितंबर 2024 को अष्टका हेतु घोषित किए गए अवकाश के स्थान पर कल 26 मार्च 2024 को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
यहां देखें आदेश —
