हल्द्वानी। कोरोना के केस भले ही कम आ रहे हों लेकिन अभी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। आज नगर निगम में एक अधिकारी सहित पांच कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एसबीआई की शाखा में भी तीन कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
एसीएम डा.रश्मि पंत ने नगर निगम में पांच और एसबीआई में तीन कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर की पुष्टि की है। उधर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने बताया कि अभी तक उन्हें पांच कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है।