दुर्घटना अपडेट: ट्रक की टक्कर में मारे गए युवक की शिनाख्त, राजौरी गार्डन नई दिल्ली का था 28 वर्षीय मयंक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले की बाड़ेछीना—सेराघाट सड़क में ग्राम बूंगा अंतर्गत जमराड़ी बैंड के निकट बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मारे गए बाइक सवार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की बाड़ेछीना—सेराघाट सड़क में ग्राम बूंगा अंतर्गत जमराड़ी बैंड के निकट बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से मारे गए बाइक सवार की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय मयंक सोदी पुत्र मनोज सोदी के रूप में हुई है, जो राजौरी गार्डन, नई दिल्ली का निवासी है। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
सूचना के काफी देर बाद राजस्व उप निरीक्षक लिंगुणता मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक कहीं अन्य क्षेत्र में ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने शव कब्जे में लिया और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि यह हादसा आज अपराह्न करीब साढ़े चार बजे हुआ। एक अज्ञात ट्रक ने बाइक महिंद्रा मोजो संख्या डीएल—8 एससीसी 5191 में सवार युवक मयंक को टक्कर मार दी। सिर पर गंभीर चोट से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक का एक साथी 22 वर्षीय तेजपाल सिंह पुत्र रवींद्र पाल द्वारिका, नई दिल्ली का रहने वाला है और दूसरी बाइक में सवार था। बताया गया है कि घटना के बाद तेजपाल सदमे में आ गया। बहरहाल राजस्व पुलिस ने मृतक के पंचनामे की कार्यवाही कर ली है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। राजस्व उप निरीक्षक ने बताया है कि अभी घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ट्रक चालक भी पकड़ में नहीं आया है।
बेकिंग न्यूज: बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला बाइकर्स; मौत; साथी के साथ मुनस्यारी घूमने आया था युवक
अल्मोड़ा।
जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत बाड़ेछीना—सेराघाट सड़क में जमराड़ी बैंड के निकट एक बेकाबू ट्रक ने एक बाइकर्स को रौंद डाला। जिसकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की स्पोट्र्स बाइक संख्या डीएल—8एससी—सी—5191 मेंं सवार होकर युवक मुनस्यारी की तरफ से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। इसी बीच समान दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। जिससे गंभीर चोट लगने से बाइकर्स की मौत हो गई, जबकि उसका साथी दूसरे बाइक में साथ—साथ चल रहा था, लेकिन ट्रक बिना रुके चलते बना। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। राजस्व पुलिस क्षेत्र का मामला होने के कारण उन्होंने इसकी जानकारी क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक को दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद धौलाछीना वन चौकी का गेट बंद कर दिया गया है, ताकि आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार नहीं हो पाए। बताया जा रहा कि साथी की मौत से दूसरा युवक सदमे में है। यह हादसा करीब अपराह्न 4 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक दिल्ली के राजौरी के निवासी हैं, जो मुनस्यारी घूमकर वापस लौट रहे थे। फिलहाल ट्रक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *