👉 तीन दिवसीय आउटरीच डिजिटल लिटरेसी कार्यशाला शुरू
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन सभागार बागेश्वर में 03 दिवसीय आउटरीच डिजिटल लिटरेसी (ई-ऑफिस) कार्यशाला शुरू हो गई है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त डिजिटल का है, इसलिए सभी कर्मियों से डिजिटल लिट्रेसी में दक्ष होना जरूरी है।
कार्यशाला में कार्मिकों को ई-ऑफिस में दक्ष करने के लिए डिजिटल लिट्रेसी का प्रशिक्षण रवींद्र जोशी एवं ऑनलाइन मनोज पांडे द्वारा आईएफएमएस, एसीआर आदि की विस्तृत जानकारियां दी। जिलाधिकारी पाल ने कहा कि तीन दिवसीय डिजिटल लिटरेसी (ई-ऑफिस) प्रशिक्षण का सभी कार्मिक लाभ उठाएं। तभी हम ई-ऑफिस कार्य का सुचारू रूप से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्याे की मॉनिटरिंग डिजिटली हो ही है, इसलिए सभी कार्मिक मनोयोग से प्रशिक्षण ले व ई-ऑफिस में दक्ष बने। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि एटीआई द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण में डिजिटल लिटरेसी (ई-ऑफिस), आईएफएमएस, एसीआर, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडन (निवारण प्रतिशोध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर संवेदीकरण कार्यक्रम आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह अति महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग इसे पूरी सिद्दत से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस मौके पर डीडीओ संगीता आर्या, शिक्षण में संयुक्त निदेशक एटीआई प्रकाश चंद्र, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत आदि मौजूद रहे।