दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य के ठिकानों पर ईडी के छापे, भारी नकदी-सोना बरामद

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया कि उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के ठिकानों पर छापे डालकर 2.85…

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य के ठिकानों पर ईडी के छापे

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया कि उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के ठिकानों पर छापे डालकर 2.85 करोड़ रुपये नगद, 1.80 किलोग्राम वजन के सोने के कुल 133 सिक्के और दस्तावेज तथा डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा कि छापे की यह कार्रवाई सोमवार को की गयी। इसमें नगदी और सोने के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। ईडी ने कहा है कि जब्त नगदी और सोने के स्रोत की जानकारी उसे नहीं दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन को 30 मई को एजेंसी ने धन शोधन निवारक अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था और वह इस समय ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें निचली अदालत ने 31 मई को नौ जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा है।

वायरल वीडियो – केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, क्रैश होते-होते बचा

Uttarakhand Board Exam: दूर गांव में रहकर नेहा का शानदार प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *