BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: डबल इंजन की हवा निकल गई—कांग्रेस, कमर कसें कार्यकर्ता
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को न्याय पंचायत पिंगलो में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें कार्यकर्ता को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने को कहा।
वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की हवा निकल गई है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। अब लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद लगाए हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनपुरी ने की।
इस मौके पर न्याय पंचायत पिंगलो अध्यक्ष भरत बिष्ट, उपाध्यक्ष चंदन परिहार, सचिव लक्ष्मण सिहं रावत, हरीश सिंह फर्स्वाण, भरत खाती, बसंत रावत, इंद्र सिह रावत, चंदन सिहं थायत आदि मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, हीरा सिंह बोरा, प्रकाश कोहली, बालकृष्ण, भैरवनाथ टम्टा, रंजीत दास आदि मौजूद रहे।