नैनीताल : डीएम सविन बंसल ने की संचालित ग्रोथ सेन्टरों की समीक्षा, बोले स्वरोजगार के लिए स्थानीय लोगों को करें प्रेरित
भीमताल/नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को जिले के संचालित ग्रोथ सेन्टरों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेन्टरों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही लोगों की आर्थिक उन्नति के साथ ही उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न उत्पादों के लिए जो भी ग्रोथ सेन्टर संचालित किये जा रहे है उनमें स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को भी ग्रोथ सेन्टरों के माध्यम से उनके स्थानीय हस्तशिल्प, ऐपण, मसाला, शहद, मशरूम, ब्रेकरी, अचार, मुरब्बा, इको फ्रेंडली बैग, हस्त निर्मित बर्तन निर्माण कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजनायें बनाये तथा जनसाधारण के बीच में दोतरफा संवाद स्थापित करते हुए लोगों को विशेषकर महिलाओं को जानकारी उपलब्ध करायें।
बंसल ने कहा कि आर्गेनिक उत्पादों की बड़े स्तर पर मांग है ऐसे में आर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सीमान्त तहसीलों के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना शुरू की है। सभी न्याय पंचायतो में कलस्टर आधारित एप्रोच पर ग्रोथ सेन्टर बनाये जा रहे है। जनपद में 11 ग्रोथ सेन्टर निर्धारित किये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी ने अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग द्वारा जो ग्रोथ सेंटर संचालित किये जा रहे है उनका व्यक्तिगत तौर पर मुल्यांकन करें तथा समय-समय पर भ्रमण कर स्थानीय उद्यमियों की समस्याओ का निराकरण करते हुये ग्रोथ सेन्टरों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार तक लाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
बैठक में फ्रूड प्रोशेसिंग ग्रोथ सेन्टर रामगढ़, आर्गेनिक उत्पाद ग्रोथ सेन्टर कोटाबाग, एलईडी लाइट ग्रोथ सेन्टर बैलपडाव, सोविनियर ग्रोथ सेन्टर रामनगर, ब्रेकरी एग्री बिजनैस ग्रोथ सेन्टर भीमताल, मसाला ग्रोथ सेन्टर गरमपानी बेतालघाट, फ्रूड प्रोसेसिंग ग्रोथ सेन्टर मनरसा सुयालबाडी रामगढ़, मसाला उत्पाद ग्रोथ सेन्टर अमेल बेतालघाट, ऐपण एवं इको फ्रेंडली बैग निर्माण ग्रोथ सेन्टर हल्द्वानी तथा शहद प्रसंकरण ग्रोथ सेन्टर कालाढूंगी के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या के अलावा गिरीश मिश्रा, केसी सती, डॉ. आरके रंजन, सुनील कुमार पंत आदि मौजूद थे।