हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे है, यहां मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर निर्माणाधीन…

One more person injured in Banbhulpura violence dies



हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे है, यहां मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर निर्माणाधीन अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन को हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने आज गुरुवार को बुलडोजर से गिरा दिया। यहां नमाज पढ़ने के लिए भी एक बिल्डिंग बनाई जा रही थी, उसे भी बुलडोजर से गिरा दिया गया।

इससे गुस्साए लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर पथराव किया। कई गाड़ियों को जला दिया। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी, इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। डीएम वंदना ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।


बवालियों ने मदरसा ढहाने वाले बुलडोजर में भी तोड़फोड़ की। पथराव में SDM, पुलिस-निगमकर्मी, पत्रकार चोटिल हुए। पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया- मदरसा और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है। नगर निगम ने तीन एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मदरसे और नमाज स्थल को सील किया था। गुरुवार को इसे ध्वस्त किया गया। पथराव करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस चिह्नित कर रही है।

Vanbhulpura 7 feb 2

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव DGP के साथ बैठक की

इधर, हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस, इंटेलिजेंस के अन्य सीनियर ऑफिसर के साथ हालात की समीक्षा की। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए।

🗞 हल्द्वानी की पल-पल की खबरों के लिए जुड़ें हमारे Whatsapp Group से 👇

https://chat.whatsapp.com/HkpmcCMz5Xj0A6ihjPMZqs


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *