सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज अल्मोड़ा के सिमखनी मैदान में खासी चहल—पहल रही। बड़ी संख्या में यहां फरियादी उमड़े। जिन्होंने अपने—अपने दुखड़े व क्षेत्र की समस्याएं जिलाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखीं। दरअसल, ‘सरकार जनता के द्वार’ परिकल्पना के साथ आज विकासखण्ड हवालबाग अंतर्गत आने वाले अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर लगा था। जिसमें कुल 193 शिकायतें आई और तमाम फरियादियों ने शिविर का लाभ उठाया। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्वयं शिकायतों को सुना।
शिविर में अधिकांश शिकायतें अतिवृष्टि से मकान व आंगन क्षतिग्रस्त होने तथा पेयजलापूर्ति से संबंधित रहीं। शिविर में समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ज्यादा गम्भीर क्षेत्रों को प्राथमिकता से लेते हुये उनका तत्काल निरीक्षण किया जाय और आपदा से हुए नुकसान पर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। राजस्व उपनिरीक्षकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्मत्तियों का आंकलन एक सप्ताह के भीतर जिला अधिकारी कार्यालय को भेजे। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि जिन सड़कों, गलियों व नालियों का मलबा लोगों के घरों में जा रहा है, उन क्षेत्रों का भ्रमण तत्काल मलबा हटाया जाय। जल संस्थान को निर्देश दिये नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का समय निर्धारित किया जाय और जो अवैध कनेक्शनों को तत्काल हटाया जाय और जहां पानी नहीं आ रहा है, उन क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था से पेयजल आपूर्ति की जाय।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में आई शिकायतों को गम्भीरता से लेते उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगे थे। इस शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन सहित तमाम जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ये हुआ शिविर का लाभ
शिविर में 08 आधार कार्ड, 16 विकलांग प्रमाण पत्र, 12 बीपीएल प्रमाण पत्र बने जबकि 28 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 04 वृद्वावस्था पेंशन प्रपत्र जमा हुए, 03 दिव्यांग, 02 विधवा, 01 परित्यकता प्रपत्र बने। वहीं 35 पशुपालकों को दवाई वितरण हुआ जबकि 05 गौरादेवी योजना फार्म जमा हुए। 02 मातृ वन्दना व 02 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना किट वितरित किए गए। 45 नग कृषि यंत्र विक्रय, 16 लीटर रसायन विक्रय एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 कान की मशीन, 02 व्हील चीयर, 02 लाठी, 04 कमर बेल्ट, 01 बैशाखी वितरित किये गये। इस दौरान 06 महिला समूहों को बैंक द्वारा सीसीएल प्रमाण पत्र दिये गये।