सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर की व्यस्तम माल रोड में चौघानपाटा के पास आज बृहस्पतिवार दोपहर एक बाइक व कार की आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। जिसके बाद दोनों वाहन चालकों में आपस में काफी गर्मागर्मी हो गयी और मौके पर तमाशबीनों की भीड़ भी जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त नैनी के हरड़ा गांव से एक बाइक पर सवार होकर दो लोग हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। इस बीच यहां चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क के पास बाइक की विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। हंगामा बढ़ने लोगों की भीड़ में जमा हो गई और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह कार भी हल्द्वानी से ही अल्मोड़ा आ रही थी। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
उल्लेखनीय है कि यहां माल रोड में ट्रेफिक का काफी दबाव रहता है। सड़क मार्ग के दोनों ओर आड़े-तिरछे वाहन खड़े किये जाने से सड़कें पहले से भी ज्यादा संकरी हो जाया करती हैं। इसके अलावा कई दोपहिया व चौपहिया वाहन चालक दुकानों के आगे भी वाहन काफी देर तक रोक दिया करते हैं। जिस कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कई दोपहिया वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन दौड़ाया करते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को काफी खतरा रहता है। यदि माल रोड की व्यवस्था को सुधारना है तो यातायात पुलिस को नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।