हल्द्वानी/हल्दूचौड़ : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रातीघाट से हल्दूचौड़ तक विद्यालयों में रोपे पौधे

हल्द्वानी। हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने हल्द्वानी राजकीय बालिका इन्टर कालेज में पौधारोपण किया। इससे पूर्व उन्होने राजकीय इन्टर कालेज…

हल्द्वानी। हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने हल्द्वानी राजकीय बालिका इन्टर कालेज में पौधारोपण किया। इससे पूर्व उन्होने राजकीय इन्टर कालेज रातीघाट, राइका भवाली, राइका महरागांव में भी पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पौधे अति आवश्यक है। पेड़-पौधों से ही हमें शुद्ध हवा,पानी मिलता है, वहीं वृक्ष धरती के श्रृृंगार भी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में बचपन से ही पौधे लगाने व उनके संरक्षण के भाव जागृत करें ताकि बच्चे अपने व अपने परिजनों के जन्मदिवस, उत्तीर्ण होने तथा शादी विवाह के समय पौधे लगाकर उसे यादगार बनायें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण व देखभाल अति आवश्यक है इसलिए पौधों को प्रतिदिन पानी देने तथा उसकी देखभाल करने की आदत बनाये तथा उनकी देखभाल एक नवजात शिशु की तरह करें। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में भी पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द सिह दरम्वाल, पूर्व सांसद बलराज पासी,पार्षद प्रमोद तोलिया, सुरेश तिवारी, दिनेश आर्य, राहुल झिंगरन, विनीत अग्रवाल, यशपाल बिष्ट, मोहित काण्डपाल, भुप्पी क्वीरा, विरेन्द्र बिष्ट, महबूब अली, चन्द्रप्रकाश, गीता जोशी, प्रतिभा जोशी, अपर निदेशक शिक्षा आरएल आर्य, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षाधिकारी एचएल गौतम,गोपाल स्वरूप, खण्ड शिक्षाधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली एवं विद्यालय की शिक्षिकायें मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *