HomeUttarakhandBageshwarजिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। बागेश्वर में नर्सिंग डे जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने धूमधाम के साथ मनाया।

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गीता कुशवाहा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस उनके द्वारा हर साल 12 मई को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह दिन नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग का जनक माना जाता है। 12 मई को ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को उनकी याद में मनाने का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध के समय फ्लोरेंस नाइटिंगेल द्वारा बीमारी की रोकथाम, घायलों का इलाज, बेहतर देखभाल इनके द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी ही तरह जिला अस्पताल में बीमार मरीजों की देखभाल नर्सों द्वारा की जाती है। उन्होंने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।

इस मौके पर गीता कुशवाहा, मुन्नी खेतवाल, कैटरीनाबनेंजमिन उर्मिला, कुसुम लता मिश्रा उमा कोहली, नीतू लखेड़ा, नेहा आर्या, संगीता सिंह, इंदु राणा, नेहा खान, पूनम सिंह, अरुणा जॉन, ज्योति पाठक, कविता सती, पूजा, दीपा पुरोहित, गीतांजलि जोशी आदि मौजूद रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments