कांडा व दुग-नाकुरी में आपूर्ति रही बाधित, शोपीस बने रहे कुटीर उद्योग व सीसीएस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले में बिजली की आंख मिचोली लंबे समय से बनी हुई है। कांडा कमस्यार व दुग-नाकुरी तहसील के करीब 60 गांवों की बिजली गुल रही।
कांडा कमस्यार तथा दुग-नाकुरी तहसील के गांव के लोग बगैर बिजली के रहे। इस कारण लोगों के लघु कुटीर उद्योग व सीएससी सेंटर शोपीस बने रहे।
सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हुई जहां शादी-विवाह के कार्यक्रम चल रहे हैं। कार्यक्रम में आए मेहमानों के मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। कांडा क्षेत्र में पांच तो दुग-नाकुरी क्षेत्र में 16 घंटे आपूर्ति ठप रही।
लाइन में फॉल्ट आने से दिक्कत
इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि लाइन में फॉल्ट आने से दिक्कत हुई। जिसे ठीक किया जा रहा है। शीघ्र विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।