Almora News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण, दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में विधानसभा सोमेश्वर, अल्मोड़ा व जागेश्वर के लिए बने अस्थायी स्ट्रांग रूमों का स्थलीय निरीक्षण किया। इन जगहों से तीनों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां प्रस्थान करेंगी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थल में 24×7 की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरों की मानिटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों व परिसर में आने-जाने वाले अधिकारियों/कार्मिकों की जानकारी पंजिका में दर्ज की जाय तथा कड़ी निगरानी रखी जाय।
इसके उपरांत जिलाधिकारी पुराने कलेक्ट्रेट में जागेश्वर, अल्मोड़ा एवं सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन प्रक्रिया के लिए बने कक्षों का भी निरीक्षण किया और सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों से व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस बीच जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों के लिए बनाये जा रहे कक्षों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल ईवीएम केएन तिवारी समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।