नैनीताल । हरेला पर्व के शुभ अवसर पर डाॅ.आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमी निदेशक राजीव रौतेला, समस्त संकाय अधिकारी व अकादमी स्टाॅफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। निदेशक राजीव रौतेला के नैतृत्व में देवदार, बाॅंज, चिनार, पांगर, तिमूर, पदम, गुलबहार, अजेलिया, मैग्नोलिया, कमेलिया आदि प्रजाति के कुल 55 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी को बनाये रखा गया तथा पूर्ण सावधानी व सुरक्षा से पौधारोपण कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के उपरान्त अकादमी निदेशक राजीव रौतेला ने सभी कार्मिकों को हरेला पर्व की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य पौधारोपण करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। मौसम परिवर्तन को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के साथ ही वृक्षों का संरक्षण भी करना होगा। पौधा रोपण कार्यक्रम में अकादमी के नवनीत पाण्डे, वीके सिंह, डाॅ.दीपक पालीवाल, पूनम पाठक, दिनेश राणा, मनोज पाण्डे, डाॅ.ओम प्रकाश, गीता काण्डपाल, मंजू पाण्डे, मीनू पाठक व समस्त अकादमी स्टाॅफ सम्मिलित था। कार्यक्रम आयोजन में वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।