अल्मोड़ाः चाइल्ड हेल्प लाइन बनी जनसेवक, ढाई माह से दूर फंसा बच्चा मां को सौंपा

अल्मोड़ा। बच्चों की सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लंबे वक्त से लगन से कार्य करते आ रही चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम वैश्विक महामारी कोविड-19…

अल्मोड़ा। बच्चों की सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लंबे वक्त से लगन से कार्य करते आ रही चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में भी जनसेवक बनी है। चाइल्ड हेल्प लाइन के सल्ट सब सेंटर की टीम ने क्षेत्र के गांवों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ दो माहों से अभियान चलाए हुए है। इसी अभियान के दौरान आज उधमसिंहनगर निवासी नाबालिग लड़के को उसके माता के सुपुर्द किया। यह लड़का लाॅकडाउन के शुरू होने के बाद से सल्ट के एक गांव में फंसा था। उधर उसके परिजन परेशान चल रहे थे।
चाइल्ड हेल्प लाइन के सब सेंटर सल्ट का कोरोना संक्रमण के खिलाफ जन अभियान जारी है। इस बीच चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को एक साढे़ सोलह वर्षीय बच्चे के बारे में पता लगा। जो लाॅकडाउन के चलते उधमसिंहनगर में स्थित अपने परिवार से दूर सल्ट ब्लाक के ग्राम पीनाकोट में फंस गया था। बताया गया है कि यह बच्चा यहां एक निर्माण कार्य में काम करने आया। शुरू में वह अपने जीजा के साथ यहां आया और काम में लग गया, लेकिन 24 मार्च से लाॅकडाउन लागू होने से निर्माण कार्य ठप हो गया और लड़का वहीं फंस कर रह गया। वह चाहते हुए भी घर जाने की स्थिति में नहीं था। दूसरी तरफ बच्चे के परिजन परेशान थे। ऐसे में धीरे धीरे बच्चे की मानसिक स्थिति अस्थिर होते जा रही थी। इधर 29 अप्रैल को बच्चे की मां ने चाइल्ड हेल्प लाइन से संपर्क किया। तत्काल सहायता के लिए हेल्प लाइन के सब सेंटर सल्ट के निदेशक दीप चंद्र बिष्ट ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रशांत जोशी से संपर्क किया तथा बाल कल्याण समिति के दिशा-निर्देश पर आज रविवार को बच्चे को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। इससे परिजन व बच्चा खुश हैं। श्री बिष्ट ने बताया कि बच्चा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ है। इस मौके पर पीनाकोट के ग्राम प्रधान महिपाल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह रावत समेत सोबन सिंह, आशा कार्यकर्ती श्यामा देवी, आंगनबांडी कार्यकर्ती पुष्पा देवी उपस्थिति थीं।
यहां उल्लेखनीय है कि हेल्प लाइन की टीम का जन अभियान सल्ट विकासखंड के विभिन्न गांवों में पिछले करीब दो महीनों से जारी है। जिसके तहत लोगों को महामारी के विरुद्ध जागरूक करना, संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां समझाने का काम चल रहा है। इसके अलावा लोगों को निःशुल्क सुरक्षा किट बांटे जा रहे हैं। टीम द्वारा मास्क, सेनीटाइजर, हैंडवाॅश का वितरण कार्य किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्प लाइन सल्ट की टीम के शिवानी विश्नोई, गीतांजलि कश्मीरा, बंशीधर पांडे व शांति उपे्रेती तथा अन्य लोग अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। अभियान के तहत टीम अब तक सल्ट विकासखंड के पीनाकोट, नैल, भरकोत, रतवाड़, गडेला, चैंरी, बुनखान, घुंघरिया, पारचोक, बैलखान आदि गांवों में अभियान चला चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *