हल्दूचौड़ न्यूज : एलबीएस कालेज में अनार, बेलपत्री व आम के पौधे रोपे

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ उत्तराखंड के सांस्कृतिक पर्व हरेला के अवसर पर छायादार एवं फलदार अनार, बेलपत्री, आम आदि वृक्षों के साथ…

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ उत्तराखंड के सांस्कृतिक पर्व हरेला के अवसर पर छायादार एवं फलदार अनार, बेलपत्री, आम आदि वृक्षों के साथ ही फूलों का वृक्षारोपण करते हुए प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवियों को घर पर ही रहकर अपने घर व गांव और खाली पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाकर करो धरती का श्रृंगार के लिए प्रेरित और जागरूक करते हुए समाज के प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश प्रेषित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियों एवं विद्यार्थियों को उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण एवं वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति नैतिक जिम्मेदारियों का सदैव तत्परता से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी द्वारा योग के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश वृक्ष लगाकर दिया। उत्तराखंड सांस्कृतिक हरेला पर्व के अवसर पर राकेश कुमार और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *