अल्मोड़ा : डिप्लोमा इं. महासंघ ने लंबित मांगों पर दी आंदोलन की चेतावनी

✒️ निर्माण कार्यों में राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं अल्मोड़ा। मंडल कार्यकारिणी उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की यहां शक्ति सदन में आयोजित द्विवतीय बैठक में पुरानी…

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ

✒️ निर्माण कार्यों में राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

अल्मोड़ा। मंडल कार्यकारिणी उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की यहां शक्ति सदन में आयोजित द्विवतीय बैठक में पुरानी पेंशन लागू करने, समस्त विभागों में एसीपी का लाभ देने सहित तमाम लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। तय हुआ कि मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की राह पकड़ी जायेगी।

बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाली एवं समस्त विभागों में ए०सी०पी० का लाभ 10, 16, 26 वर्ष में दिये जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि इस पर शासन द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही न की गई तो समस्त विभागों के अभियंता हड़‌ताल आदि संघर्ष कार्यक्रम करने को मजबूर होंगे। साथ ही वक्ताओं द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कार्यस्थल पर संपादित कराये जाने वाले कार्यों पर प्रशासनिक एवं राजनैतिक हस्तक्षेप रहता है, जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इं. एसएस डंगवाल व संचालन मंडल सचिव इं. ललित मोहन ने किया। बैठक में सफोर्ड के चेयरमेन पीसी जोशी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मुकुल सती, मंडल अध्यक्ष पेयजल वीसी जोशी, प्रांतीय अध्यक्ष जल संस्थान मनोज बर्गली, मंडलीय सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग ऋषभ साह, मंडल उपाध्यक्ष भावना पंत, मंडल अध्यक्ष लघु सिंचाई जीवन जोशी, मंडल महामंत्री लोनिवि आरएस महरा, जनपदीय सचिव यूएस नगर मनमोहन ऐरी, जनपद अध्यक्ष यूएस नगर यशपाल सिंह, जनपद सचिव नैनीताल गणेश रौतेला, जनपद अध्यक्ष अल्मोड़ा जीएस मनराल, जनपद सचिव अल्मोड़ा प्रफुल्ल जोशी, जनपद सचिव पिथौरागढ़ प्रदीप सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *