कालाढूंगी न्यूज़ : कानपुर में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कालाढूंगी। कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। रविवार को कालाढूंगी में शहीद उद्यम सिंह पार्क में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्य्क्ष उमेश शर्मा के नेतृत्व में एक शोकसभा कर कानपुर में अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी व इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान जिला अध्य्क्ष उमेश शर्मा ने कहा भाजपा शासन में अपराधियों के होशले बुलंद है जब अपराधि पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दे रहे है तो ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षित हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में अपराधियों को प्रशासन का डर नही है। आए दिन प्रदेश में अपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे है। उन्होंने ऐसे अपराधियो को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी बात की इस दौरान, कुलवन्त सिंह, मनदीप सिंह, मो. इरफान, रणदीप सिंह, रितिक बिष्ट, अमन दसोनी, शुखवन्त सिंह, सतनाम सिंह, ललित मोहन, जगदीश जोशी, अकाश बाल्मीकि, संजू बाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।