HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी की दीक्षिता और मीनाक्षी ने UPSC में लहराया परचम

हल्द्वानी की दीक्षिता और मीनाक्षी ने UPSC में लहराया परचम

हल्द्वानी समाचार | UPSC में हल्द्वानी की बेटियों ने भी परचम लहराया है। दीक्षिता जोशी ने देशभर में 58वीं और मीनाक्षी आर्या ने 444वीं रैंक हासिल की है। दोनों बेटियों ने सफलता हासिल कर नाम रोशन किया है।

हल्द्वानी की दीक्षिता जोशी की UPSC में 58वीं रैंक

हल्द्वानी के पीलीकोठी निवासी दीक्षिता जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 58वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर बनने का सपना साकार कर लिया है। यूपीएससी के पहले दो प्रयासों में वह प्री क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं, लेकिन दीक्षिता ने यह सफलता तीसरे प्रयास में पाई है। यह खुशखबरी मिलते ही देर शाम को दीक्षिता के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

दीक्षिका ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्यमान बिड़ला स्कूल हल्द्वानी से पूरी की है। दीक्षिता ने कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक किया। इसके बाद हिमाचल के मंडी से एमटेक पूरा किया। दीक्षिता के पिता इंदु कुमार जोशी बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में फार्मासिस्ट हैं, मां दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं।

हल्द्वानी की मीनाक्षी ने भी हासिल की 444वीं रैंक

वहीं हल्द्वानी शहर के जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मीनाक्षी आर्या ने भी यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 444वीं रैंक हासिल की है। मीनाक्षी ने स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी से पूरी की है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में वह स्कूल टॉपर रहीं थीं।

मीनाक्षी आर्या ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) श्रीनगर गढ़वाल से कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक किया। उसके बाद चेन्नई में आईटी सेक्टर में एक साल नौकरी की। मीनाक्षी के पिता दीवान राम सेना से रिटायर्ड सूबेदार व मां जानकी देवी गृहिणी हैं। मीनाक्षी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। मीनाक्षी ने बताया कि इससे पहले उन्होंने दो बार सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है।

दीजिए बधाई : बागेश्वर की कल्पना पांडे बनीं IAS

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub