अल्मोड़ा नंदादेवी मेला: नन्दाष्टमी पर पूजा अर्चना को उमड़े श्रद्धालु

👉 सांस्कृतिक समेत विविध कार्यक्रमों ने मेले पर लगाए चार चांद👉 लोकगायक खुशी, नवीन व महिपाल के सुरीले स्वरों ने माहौल नंदामय बनाया👉 प्रतियोगिताओं का…

नन्दाष्टमी पर पूजा अर्चना को उमड़े श्रद्धालु

👉 सांस्कृतिक समेत विविध कार्यक्रमों ने मेले पर लगाए चार चांद
👉 लोकगायक खुशी, नवीन व महिपाल के सुरीले स्वरों ने माहौल नंदामय बनाया
👉 प्रतियोगिताओं का दौर भी जारी, कई अतिथि​ भी पहुंचे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा इनदिनों मां नंदामय है, यहां ऐतिहासिक व पौराणिक नंदादेवी का मेले के चलते व्यापक चहल—पहल है। आज नंदाष्टमी पर नंदादेवी मंदिर में पूजा—अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहीं। कहीं झोड़ों व चांचरी ने धूम मचाई, तो मंच पर लोक गायकों ने सुरीले स्वरों से माहौल नंदामय बनाया। विविध कार्यक्रमों ने मेले के आयोजन में चार चांद लगाए।

नंदाष्टमी के मौके पर आज प्रात: से ही मां नंदा—सुनंदा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। अपनी बारी के लिए कतार में लंबा इंतजार करना पड़ा। आज शनिवार को मेले के चौथे रोज मेले के कार्यक्रमों का आगाज माता की चौकी सजने के साथ शुरू हुआ। निर्धारित कार्यक्रमानुसार घुश्मेश्वर महिला समिति के अध्यक्ष/संयोजक लता तिवारी एवं सचिव प्रीति बिष्ट के नेतृत्व में माता की चौकी के भव्य आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। घुश्मेश्वर महिला समिति की महिला मंडली ने भजनों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। आगे पढ़ें…

दिन में नंदादेवी मंदिर के मंच पर उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी एवं गायक नवीन पाठक व महिपाल मेहता ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने माता के विभिन्न भजन गाकर माहौल को नंदामय बनाया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने तालियां उत्साहवर्धन किया। मां के जयकारे भी लगे। इसके अलवा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य श्याम सुंदर लोहानी एवं अफराज अहमद द्वारा तुम्ही अंबे तुम्हीं जगदंबे तथा मां नंदा सुनंदा के साथ ‘आ भगवान के घर आजा’ आदि-आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा आज स्वागत होटल से वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट, चंदन सिंह नैनवाल, नारायण सिंह थापा के नेतृत्व में एलआरसाह रोड से बाज़ार मार्ग होते हुए नंदा देवी मंदिर तक झोड़ा, चांचरी, न्योली गाकर दर्शकों को मुग्ध किया। इस मौके पर किशन गुरुरानी, अनूप शाह, उदय किरोला, डॉ. निर्मल जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। आगे पढ़ें…

उधर एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में सह सांस्कृतिक संयोजग संजय शाह ‘रिक्खू’, दिनेश मठपाल एवं आशुतोष भट्ट के नेतृत्व में “कतु भल जोड़ी” कार्यक्रम का हुआ। सांय नंदा देवी मंदिर परिसर में जूनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता चली जबकि रात 8 बजे से नंदादेवी मंदिर के मंच पर स्टार्ट नाइट एडम्स कॉलेज के प्रांगण में स्प्रिंग डेल के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति वी स्टार नाइट के कार्यक्रम चल रहे हैं। आगे पढ़ें…

दूसरी ओर मेले के तहत प्रतियोगिताओं का दौर जारी है। आज नंदा देवी मेला कमेटी के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता के संयोजक हरीश कनवाल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई।जिसमें फुटबॉल, बॉक्सिंग एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विनीत बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, हितेश नेगी, राजेश कांडपाल, सांस्कृतिक सह संयोजक अमित साह मोनू, शोभा यात्रा व्यस्थापक मनोज जोशी आदि मौजूद रहे। मेला कमेटी के खेल संयोजक ने बताया कि कल यानी रविवार को प्रातः 7 बजे से 14 साल तक के बच्चों की क्रॉस कंट्री रेस चौघानपाटा से रघुनाथ सिटी मॉल तक होगी। आगे पढ़ें…

नंदादेवी में कार्यक्रमों की अध्यक्षता नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा तथा संचालन परितोष जोशी, सह सांस्कृतिक संयोजक प्रीति बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, पालिका की पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, आनंद बगड्वाल, चंद्रमणि भट्ट, लीला बोरा, लता बोरा, संगीता जोशी, मोहन कनवाल, राजा भैया, गंगा जोशी, गीता मेहरा, दीवान सतवाल, गोपाल सिंह चौहान, मीना भैसोड़ा, चंदन बोरा, समिति के मनोज सनवाल, तारा चंद जोशी, अनूप साह, मीडिया प्रभारी अमरनाथ सिंह नेगी, एलके पंत, रवि गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *