Almora News: अगर आपको नशेड़ियों या नशे के अवैध धंधेबाजों की जानकारी है, तो पुलिस को इत्तला कीजिए, नाम रहेगा गोपनीय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज विभिन्न विद्यालयों में नशे के दुष्प्रभावों से छात्र—छात्राओं को रूबरू किया गया। साथ ही कहीं भी नशे के कारोबार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को इत्तला करने का आह्वान किया गया। इसमें जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
रानीखेत: यहां प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के सीएलजी मैम्बर/पीस कमेटी के सदस्यों एवं नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें उन्होंने नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के पास नशे का धंधा करने वालों या नशे के आदी लोगों की जानकारी हो, तो वह सीधे पुलिस को कॉल कर सकते हैं, बताने वाला का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उप निरीक्षक जसविन्दर सिंह ने रानीखेत के विद्या मन्दिर स्कूल में छात्रों को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने की प्रेरणा दी गयी तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने करने की अपील की गई।

सोमेश्वर: थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने राजकीय इण्टर कालेज मनान में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के साथ गोष्ठी आयोजित की। नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड एप से अवगत कराया गया। साथ ही जागरूकता सम्बन्धित पॉम्पलेट वितरित किये गये। सभी से अपील की गयी कि यदि आपके आस-पास को नशे का आदि हो या अवैध नशे के कारोबार में लिप्त हो, तो पुलिस को सूचित करें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

दन्या—लमगड़ा: उप निरीक्षक हरीश मेहर ने जिला सेवा विधिक प्राधिकरण के सदस्यों के साथ जीआईसी दन्या में तथा उप निरीक्षक बरखा कन्याल ने जीजीआईसी जलना के स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों एवं लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड ऐप के बारे में समझाया और नशे से दूर रहने की अपील करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *