हल्द्वानी : जनता को योजनाओं का समय से मिले लाभ – अजय भट्ट

हल्द्वानी। हम सभी जनता के प्रति उत्तरदायी है इसलिए सवेदनशील हो कर कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। ताकि जनता को योजनाओं…

हल्द्वानी। हम सभी जनता के प्रति उत्तरदायी है इसलिए सवेदनशील हो कर कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। ताकि जनता को योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। यह बात क्षेत्रीय संसाद व अध्यक्ष (दिशा) अजय भट्ट ने सर्किट हाउस में जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए कहीं।

भट्ट ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए करें साथ ही विकास कार्यों की सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय बनाते हुए जनहित में विकास कार्यों को गति देकर धरातल में उतारें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि योजनाओ में डुप्लीकेसी न हो। उन्होंने उद्यान अधिकारी को जनपद में सेब, आडू, पूलम, नीबू आदि के साथ ही स्टॅाबेरी, चेरी के उद्यान विकसित करने को कहा। उन्होंने काश्तकारों को पॉलीहाउस के साथ ही आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण एंव उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई आदि सम्बन्धित विभाग को एक छतरी के नीचे काश्तकारों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन व मत्स्य उत्पादन पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में सेब की आठ एकड़ की सेब नर्सरी लगाने की तैयार की जा रही है, साथ ही काश्तकारों को घर पर ही विशेषज्ञों द्वारा सेब उत्पादन प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में अधिक से अधिक पॉलीहाउस वितरित किये जायेगे व पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी मछली उत्पादन तालाब विकसित किये जायेगे।

सांसद भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए चिकित्सालयों में जो उपकरण उपलब्ध है उनके तकनीशियन तैनात कर उनका उपयोग करने के निर्देश मुख्य चिकिसाधिकारी को दिये। उन्होंने जनपद में जहां-जहां और स्वास्थ्य सेवाये बढ़ाने की जरूरत है उसका सर्वे कर अवगत कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी फ्रन्टलाईन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये, साथ ही कोरोना वैक्सीन गाडलाईन का अनुपालन करते हुए सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु निजी चिकित्सालयों में भी कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए स्वास्थ्य सुविधाये बढाते हुए धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये।

डिजिटल इंडिया योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में मोबाइल एवं नेट-कनेक्टविटी अति आवश्यक है, इसलिए महाप्रबन्धक बीएसएनएल क्षेत्रो में मोबाईल टावरों को समय-समय पर निरीक्षण कराये तथा पुराने टावरों की बैटरी अथवा उनकी क्षमता बढ़ाने के साथ ही नये टावरों की स्थापना हेतु सर्वे भी कराये। सड़क विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गतिमान सड़क कार्यों में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही वनभूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव के सभी औपचारिकताएं समय से पूर्ण कर त्वरित गति से अपलोड करें तथा जो वनभूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव विभिन्न स्तरों पर लम्बित है उनको स्वंय उच्च अधिकारियों से समन्वय करते हुए स्वीकृत कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने हल्द्वानी में बढ़ते यातायात को देखते हुए यातायात सुचारू रखने हेतु फ्लाईओवर का सर्वे कराने के निर्देश भी दिये, साथ ही मण्डी से काठगोदाम नारीमन चौराहे तक मेन सड़क मरम्मत हेतु संयुक्त रिर्पोट देने के निर्देश एनएचएआई व लोनिवि को दिये तांकि उच्च स्तर पर वार्ता की जा सके। उन्होंने सडकों के कार्यों पर विशेष रूप से निगरानी करने के निर्देश जिलाधिकारी को देते हुए कहा कि जनता को अतिशीघ्रता से सड़क सुविधा मिले यही प्राथमिकता है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अभियंताओ को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण हेतु किसी भी प्रकार की समस्या हों तो दिशा की बैठक का हवाला देते हुए उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उच्च स्तर पर वार्ता की जा सके। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा यह भारत सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना है, इसलिए तय समयावधि के भीतर हर घर में नल और हर नल में जल देना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जीर्णक्षीण स्कूल भवनों की सूची बनाते हुए ध्वस्तीकरण प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने आरटीई के अन्तर्गत गरीब बच्चों को प्राईवेट विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी पात्रों को वृद्धावस्था, दिव्यांग पेशन व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभांवित करने के निर्देश दिये।

भट्ट ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, नरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, मिशन अन्त्योदय, एनएचएम, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास, पीएम कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, उज्जवला, त्वरित सिंचाई, मिड-डे मिल, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन अन्त्योदय, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि दिशा बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यों में गति लायें तथा कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल रौतेला, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द सिंह दरम्वाल, ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, रूपा देवी, आशा देवी, पुष्पा नेगी, कमलेश कैडा, रेखा नेगी, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, पीडी अजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बिजूलाल, संदीप कुमार, दिनकर तिवारी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, डीएसटीओ एलएम जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, पर्यटन अधिकारी अरविन्द्र गौड, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, अग्रणी बैक अधिकारी एमएम जंगंपागी, अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल, अशोक गुप्ता, पीएमजीएसवाई मीना भट्ट, केएस बिष्ट, सिंचाई हरीश चन्द्र सिंह, विद्युत बीएस बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *