रिसार्ट में चल रहा था कैसीनो, 32 गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस का सिपाही भी शामिल

पौड़ी/ ऋषिकेश | पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज फारेस्ट रिसार्ट में अवैध रूप से कैसीनो चल रहा था। गुरुवार रात…

रिसार्ट में चल रहा था कैसीनो, 32 गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस का सिपाही भी शामिल

पौड़ी/ ऋषिकेश | पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज फारेस्ट रिसार्ट में अवैध रूप से कैसीनो चल रहा था। गुरुवार रात पुलिस ने यहां छापा मारकर 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें 28 जुआरी शामिल हैं, जबकि चार अन्य कैसीनो के कर्मचारी हैं। 16 जुआरी दिल्ली, पांच उत्तर प्रदेश, छह हरिद्वार और एक पौड़ी गढ़वाल का है। जुआरियों में उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही भी है।

पुलिस को घटनास्थल पर 5.16 लाख रुपये, 3993 कैसीनो चिप्स, आठ ताश की गड्डी, 37 मोबाइल फोन, शराब की छह बोतल व अन्य सामान मिला है। मौके पर आरोपितों की आठ लग्जरी कार और दो टैक्सी भी मिलीं, जिन्हें सीज कर दिया गया। कैसीनो रिसार्ट वेलनेस सेंटर में चल रहा था। उसे भी सील किया गया है। अवैध रूप से कैसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसार्ट मालिक आरके गुप्ता सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों की तलाश की जा रही है।

शुक्रवार को लक्ष्मणझूला थाने में पत्रकारों से रूबरू एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि नीरज फारेस्ट रिसार्ट में बड़े स्तर पर जुआ खिलाने की सूचना मिली थी। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर आर. चमोली और लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसने वीरवार रात करीब 11:30 बजे रिसार्ट में छापा मारा।

वहां वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में कैसीनो का संचालन किया जा रहा था। मौके पर 28 लोग जुआ खेलते मिले। इनको जुआ खेलने में सहयोग करने वाली चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया। पांच डांसर भी मौजूद थीं, जिन्हें पूछताछ के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि रिसार्ट में पिछले दो दिन से जुआ चल रहा था।

एसएसपी ने बताया कि रिसार्ट मालिक आरके गुप्ता, रिसार्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट आफिस मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआ खिलाने वाले गिरोह के सरगना विशाल सिंह निवासी भगवती गार्डन (नई दिल्ली) पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरके गुप्ता ऋषिकेश स्थित सीमा डेंटल कालेज का संस्थापक भी है। एसएसपी ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

ऋषिकेश कोतवाली का सिपाही भी शामिल

पुलिस ने मौके से जिन 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, उनमें हरिद्वार निवासी सिपाही विनीत कुमार भी शामिल है। विनीत फिलहाल ऋषिकेश कोतवाली में तैनात है। एसएसपी ने बताया कि विनीत के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए देहरादून जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

विशाल कर्णवाल, ललित चौहान, रामकुमार चौहान, ओम प्रकाश, विनीत कुमार, काला सभी निवासी हरिद्वार व धनीराम शर्मा, मनजीत कुमार, प्रमोद गोयल, कपिल मेहता, दिनेश कुमार गोयल, पारस, प्रदीप, रतन जोत, धर्मेंद्र, सरबजीत, प्रवीण मित्तल, प्रीतम सिंह, अशोक, मोहित, राजेश, कृष्ण दहिया सभी निवासी दिल्ली व हरभजन, अमित, आदित्य कुमार, अमर सिंह, नदीम सभी निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) और दिलबर रावत निवासी बुकंडी (पौड़ी गढ़वाल) को जुआ खेलते पकड़ा गया। इसके अलावा कैसीनो कर्मचारी भावना पांडे, इंदिरा, रमिता श्रेष्ठा, चीजा खोड़गा सभी निवासी दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया है।

महिला कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर भेजा, फिर की छापेमारी

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि छापेमारी से कुछ घंटे पहले एक महिला कांस्टेबल को रिसार्ट में ग्राहक बनाकर भेजा गया। कांस्टेबल ने वहां कमरा बुक किया और फिर रिसार्ट की गतिविधियों की पड़ताल की। साथ ही पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को समझा। इस दौरान पुलिस की बाकी टीम रिसार्ट से कुछ दूरी पर मौजूद थी।

कैसीनो संचालन के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद कांस्टेबल ने बाहर मौजूद टीम को कार्रवाई के संकेत दिए। इसके बाद पुलिस ने रिसार्ट को चारों तरफ से घेर लिया और प्रवेश व निकास के सभी रास्ते बंद कर दिए। पुलिस की एक टीम सीधे बेसमेंट पहुंची, जहां जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को भी भागने का मौका नहीं मिला।

कैश के बदले दिए जाते हैं कसीनो चिप्स

एसएसपी के मुताबिक, जुआ खेलने वालों को कैश के बदले कसीनो चिप्स दिए जाते हैं। आयोजक जुए की रकम का पांच प्रतिशत हिस्सा रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं। पुलिस की ओर से इनके बैक खातों की जानकारी की जा रही है। सभी को ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से जोड़ा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *