अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर आज सीओ वीर सिंह ने निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा के साथ नगर के संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों टीआरसी डीनापानी एवं अन्य सैन्टरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को सतर्क एवं सुरक्षित रहते हुए अपनी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। क्वारेंन्टीन व्यक्तियों से वहाॅ के नियमों को फाॅलो करने एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वहां के स्टाफ को अवगत कराने हेतु जागरूक किया गया। सभी से धैर्य रखने हेतु कहा गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हरेन्द्र चौधरी द्वारा होटल पार्वती इन तथा टीआरएच चिनियानौला, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह द्वारा जीआईसी द्वाराहाट एवं पंचायत भवनर कनार वार्ड थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा टीआरएच भिकियासैण, थानाध्यक्ष महिलाथाना श्वेता नेगी द्वारा पंचायत घर पूनाकोट, दसों व इन्टर कालेज नौगाॅव, थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के क्वारैन्टीन सेन्टर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सर्तकता एवं स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी के लिए जागरूक किया गया। तैनात पुलिस बल की समस्याओं के बारे में पूछा गया। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने—अपने क्षेत्र के क्वारेंटीन हुए व्यक्तियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु हमें धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है। अनावश्यक बाहर न घूमें, घबरायें नहीं इन चुनौतियों का सामना हम सबको मिलकर करना है तभी हम स्वयं एवं अपने परिजनों, गांव व देश को सुरक्षित रख पायेंगें। सभी व्यक्तियों से पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग देने की अपील की गयी है।
पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण, धैर्य बनाये रखने हेतु किया जागरूक
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर आज सीओ वीर सिंह ने निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा के साथ नगर के संस्थागत क्वारंटीन सेंटरों टीआरसी…