— बैंक की 52वीं सामान्य निकाय की बैठक, बैंक ने अर्जित की उपलब्धि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा की 52वीं सामान्य निकाय की बैठक यहां माल रोड स्थित एक होटल के बैंकट हाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंक के अध्यक्षता ललित मोहन सिंह लटवाल ने सभी बैंक प्रतिनिधियों, प्रबंध समिति सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि बैंक निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। फलस्वरूप बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 545.72 लाख रुपये पहुंच चुका है।
उन्होंने बताया कि बैंक की निजी पूंजी में वित्तीय वर्ष 2021—22 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022—2023 में 342.45 लाख रुपये की वृद्धि हुई है, जो बैंक की सुदृढ़ स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021—22 में बैंक ने कुल निक्षेप 78128.88 लाख रुपये था, जो वर्ष 2022—23 में बढ़कर 8211.85 लाख रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022—23 की समाप्ति पर बैंक की अंश पूजी 749.16 लाख रुपये, निजी पूंजी 7427.37 लाख रुपये, कार्यशील पूंजी 18744.34 लाख एवं विनियोजन 69026.27 लाख रुपये हो गई है। उन्होंने बताया कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2022—23 में संकलित लाभ 1074 लाख प्राप्त हुआ जबकि शुद्ध लाभ 545.72 लाख रुपये हुआ, जो बै।क के अधिकारियों, कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा विभिन्न मदों में से वार्ष 2022—23 में 24941.75 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें से 66.19 प्रतिशत वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020—21 में बैंक का शुद्ध लाभ 379.95 लाख रुपये, वर्ष 2021—22 में शुद्ध लाभ 519.52 लाख रहा जबकि वर्ष 2022—23 में आयकर भुगतान के बाद 545.72 लाख रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023—24 में राज्य सरकार द्वारा निजी पूंजी विनियोजन, समिति सदस्यों द्वारा अशंदान में वृद्धि, बैंक कार्य व्यवसाय में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए 31 मार्च 2023 को बैंक की निजी पूंजी का अंकन 7427.37 लाख रुपये का 15 गुना 1114.10 करोड़ रुपये का दायित्व निर्धारित किया गया।
बैठक में बैंक के कई सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने वर्चुअल तरीके से बैठक को संबोधित करते हुए सहाकारिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बैठक का संचालन बैंक के महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी व निदेशक विनीत बिष्ट ने किया। बैठक में विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, बैंक के पूर्व अध्यक्ष पान सिंह मावड़ी, घनश्याम जोशी, गणेश सिंह नायक, मधुबाला, पुष्पा बिष्ट, अनिल पन्त, कमला बहुगुणा, रघुवीर सिंह दफौटी, हृदेश मेहरा, गोविंद सिंह, कमला बहुगुणा, नरेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह चौहान, डीएस बिष्ट, हरीश कनवाल, मदन बिष्ट, राजू कैड़ा, कृपाल नयाल, कमल बिष्ट आदि अनेक लोग उपस्थित थे।