Bageshwar News: बिना सत्यापन घूम रहे थे, पुलिस ने किया चालान और वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के थाना झिरौली अंतर्गत पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कैलाश नेगी दलबल के साथ क्षेत्र में गश्त…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के थाना झिरौली अंतर्गत पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कैलाश नेगी दलबल के साथ क्षेत्र में गश्त की और इस दौरान एक वाहन में बिना सत्यापन घूम रहे तीन बाहरी लोगों से पूछताछ की। इस दौरान ये तीनों वाहन के कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस उनका चालान कर दिया और वाहन को सीज कर लिया।

वाहन संख्या यूके-18-सीए-1004 की जांच की गई। इसमें बैठे तीन महीम अहमद पुत्र जावीर निवासी अब्दुल्लापुर लेदा, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, जमशेर अली पुत्र रहमत अली निवासी बाबर खेड़ा, कुंडा ऊधमसिंहनगर तथा चालक साबिर अली पुत्र जाबिर हसन निवासी बाबर खेड़ा, कुंडा ऊधमसिंहनगर के पास वाहन के कागजात नहीं थे। पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है और तीनों युवकों का चालान किया है। थानाध्यक्ष नेगी ने कहा कि बगैर सत्यापन के किसी को भी फेरी लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होगी, जो बगैर सत्यापन के लोगों को किराये पर अपने भवन में रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *